राज्य में अब एफसीआइ भी खरीदेगा धान
पटना : राज्य में सहकारिता विभाग के साथ-साथ अब भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) भी धान खरीदेगा. इसके लिए एफसीआइ और राज्य सरकार में सहमति बन गयी है. एफसीआइ ने राज्य में धान की खरीद के लिए 25 क्रय केंद्र खोलने पर सहमति दे दी है. दो से तीन दिनों में वह राज्य में धान की […]
पटना : राज्य में सहकारिता विभाग के साथ-साथ अब भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) भी धान खरीदेगा. इसके लिए एफसीआइ और राज्य सरकार में सहमति बन गयी है. एफसीआइ ने राज्य में धान की खरीद के लिए 25 क्रय केंद्र खोलने पर सहमति दे दी है.
दो से तीन दिनों में वह राज्य में धान की खरीद शुरू कर देगा. राज्य में फिलहाल सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स, व्यापार मंडल और राज्य खाद्य निगम के माध्यम से धान की खरीद हो रही है.
एफसीआइ के इस निर्णय से राज्य के किसानों की धान बेचने की समस्या दूर हो जायेगी. किसानों को विकल्प होगा कि वह चाहे तो पैक्स में या एफसीआइ के क्रय केंद्र पर धान बेचे. इस नयी व्यवस्था से नमी के नाम पर धान खरीद नहीं करने की परेशानी से किसानों को मुक्ति मिलेगी.
जिलों में धान क्रय केंद्र खोलने सहित अन्य सुविधाओं के लिए एफसीआइ के महाप्रबंधक अमरेश कुमार और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारी ने क्रय केंद्र खोलने पर सहमत हैं. दो से तीन दिनों में मुख्य सचिव स्तर पर भी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर धान की खरीद शुरू कर दी जायेंगी.