देश को 56 इंच सीने वाला नहीं, 6 इंच दिमाग वाला पीएम चाहिए
पटना : पठानकोट में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर जदयू के नेताओं ने सवाल खड़ा किया है. नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य और जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि देश को 56 इंच सीने वाला नहीं बल्कि 6 इंच दिमाग वाला प्रधानमंत्री चाहिए. […]
पटना : पठानकोट में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर जदयू के नेताओं ने सवाल खड़ा किया है. नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य और जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि देश को 56 इंच सीने वाला नहीं बल्कि 6 इंच दिमाग वाला प्रधानमंत्री चाहिए. प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि भारत को 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री की कोई जरूरत नहीं. सिर्फ 6 इंच के दिमाग वाला प्रधानमंत्री ही चाहिए.
नीरज कुमार ने पठानकोट हमले पर कहा कि इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है और प्रधानमंत्री को अपनी विदेश नीति स्पष्ट करनी चाहिए. जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेश नीति के मामले में आईटम ब्वाय बन चुके हैं. नीरज ने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं की विदेश नीति समझनी बहुत मुश्किल है. हाल के विधानसभा चुनाव में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके और नीतीश के खासमखास नीरज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में जाकर नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 120 मिनट नवाज शरीफ की चाटूकारिता की. गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली में 56 इंच सीने वाली बात कही थी.