रिटायरमेंट के बाद भी भुगतान नहीं

पटना: गुरुवार को डीएम जनता दरबार में रिटायरमेंट के बाद भी सेवांत लाभ भुगतान नहीं होने का मामला छाया रहा. ऐसे सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. दरबार में सबसे पहले डुमरा के पंचायत सचिव बच्चू प्रसाद ने डीएम डॉ एन सरवण कुमार के समक्ष पेंशन निर्धारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

पटना: गुरुवार को डीएम जनता दरबार में रिटायरमेंट के बाद भी सेवांत लाभ भुगतान नहीं होने का मामला छाया रहा. ऐसे सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

दरबार में सबसे पहले डुमरा के पंचायत सचिव बच्चू प्रसाद ने डीएम डॉ एन सरवण कुमार के समक्ष पेंशन निर्धारण एवं बकाया पेंशन भुगतान का मामला उठाया. उनका मामला जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजा गया. दूसरे मामले में रिटायर्ड चिकित्सक ने बाबूलाल राम ने साल भर बाद भी पीएफ जमा राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इस मामले में सिविल सजर्न को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया.

बख्तियारपुर अंचल से आयी अनुसेवी स्व सबीनुद्दीन अहमद की पत्नी सईदा खातून ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्हें अब तक सेवांत लाभ का भुगतान नहीं हुआ. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने स्थापना उपसमाहर्ता को जांच का निर्देश दिया. दरबार में भूमि विवाद, सरकारी पईन पर अतिक्रमण, कूपन एवं खाद्यान्न वितरण में अनियमितता सहित कई मामले आये.

Next Article

Exit mobile version