स्कूल में ताला जड़ किया हंगामा

दिन भर भूखी रहीं छात्राएं, अधीक्षक ने दिया भरोसा एसडीओ की पहल पर शांत हुआ मामला पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में मंगलवार को नर्सिंग की छात्राओं ने हंगामा मचाया. आक्रोशित छात्राओं ने प्रवेश द्वार व अंदर के भवन में ताला जड़ दिया और हंगामा शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:41 AM
दिन भर भूखी रहीं छात्राएं, अधीक्षक ने दिया भरोसा
एसडीओ की पहल पर शांत हुआ मामला
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में मंगलवार को नर्सिंग की छात्राओं ने हंगामा मचाया. आक्रोशित छात्राओं ने प्रवेश द्वार व अंदर के भवन में ताला जड़ दिया और हंगामा शुरू कर दिया. छात्राओं ने खाना खाने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वे कुछ नहीं सुनेंगी.
स्थिति यह थी कि छात्राओं के हंगामे की वजह से परिसर में प्राचार्या व शिक्षिका इंतजार करती रहीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, मेडिकल अफसर व प्रभारी अस्पताल प्रबंधक चौहान भी पहुंचे. इधर, हंगामे की बात सुन कर खाजेकलां थाना की पुलिस भी महिला बल के साथ पहुंंची. सुबह से आरंभ हुआ हंगामा दोपहर दो बजे तक होता रहा. इसके बाद अधीक्षक ने छात्राओं से वार्ता कर समस्या के समाधान की बात कही.
क्या है छात्राओं की मांग
हंगामा पर उतरी छात्राओं का कहना था कि स्कूल में संचालित मेस में गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं मिल रहा है. छात्रावास में दस बाथरूम हैं, जिनमें छह अनुपयोगी है. एक में पानी रिसता है़
दो जाम पड़े हैं. एक बाथरूम का इस्तेमाल होता है. छात्रावास में दो चापाकल है, जो खराब हैं. इतना ही नहीं चापाकल से दूषित पानी की आपूर्ति होती है. बिजली की वायरिंग जर्जर है. रात्रि में सुरक्षा प्रहरी नहीं है. प्रभारी अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि छात्राओं से बातचीत के बाद मेस संचालक को बदल दूसरे को दायित्व सौंपा गया है, जो एक माह के ट्रॉयल पर है.
इसकी फीडबैक छात्राएं बंद लिफाफे में देंगी, जिसे सार्वजनिक तौर पर खोला जायेगा़ फीडबैक अच्छा रहा, तो आगे तीन माह की सुविधा दी जायेगी. साथ ही बेडों की कमी व पानी की समस्या का समाधान किया जायेगा. छात्राओं के साथ वार्ता में स्कूल की प्राचार्या अर्चना दत्ता, एपवा की ओर से शशि यादव, बिंदा, राखी व ममता शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version