डीजेवाले बाबू रात दस के बाद नहीं बजायेंगे मरजी का गाना

पटना : आप अब कितनी भी कोशिश कर लें. डीजेवाले बाबू आपकी फरमाइश पर रात दस बजे के बाद कोई भी गाना नहीं बजायेंगे. क्योंकि, रात दस बजे के बाद डीजे व बैंड बाजा बजाने पर उनकी बैंड बज जायेगी. प्रशासन उनका सिस्टम जब्त कर लेगा और कानूनी कार्रवाई भी करेगा. डीएम संजय अग्रवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:51 AM
पटना : आप अब कितनी भी कोशिश कर लें. डीजेवाले बाबू आपकी फरमाइश पर रात दस बजे के बाद कोई भी गाना नहीं बजायेंगे. क्योंकि, रात दस बजे के बाद डीजे व बैंड बाजा बजाने पर उनकी बैंड बज जायेगी. प्रशासन उनका सिस्टम जब्त कर लेगा और कानूनी कार्रवाई भी करेगा.
डीएम संजय अग्रवाल के निर्देश पर सदर एसडीओ रेयाज अहमद खान ने सभी सूचीबद्ध डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी है. मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठक करने के बाद उन्होंने साफ कहा कि रात में दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाने का एग्रीमेंट ग्राहक के साथ कर लीजिये. साथ में यह भी लिखें कि मैरिज हॉल में इतनी ही आवाज होगी कि बाहर शोर नहीं हो. यदि इसका पालन नहीं हुआ, तो डीजे और बैंड के साथ मैरिज हॉल का लाइसेंस भी रद्द होगा.
सर, सब शराब के नशे में रहते हैं, पैसा नहीं देंगे
डीजेवालों ने एसडीओ से कहा कि सर, सब शराब के नशे में रहते है और बात नहीं मानने पर हंगामा करते है. साथ ही पैसा भी नहीं देते है. इस पर एसडीओ ने कहा कि वे बैठक की प्रोसिडिंग जारी कर रहे हैं और वे इसे सभी ग्राहक को दिखा कर ही एग्रीमेंट करें. यदि इसके बाद भी कोई परेशान करेगा, तो कंट्रोल रूम को फोन करें, ताकि उन पर लगाम लगायी जा सकें.
ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने चार-पांच दिन पहले से ही इस नियम को प्रभावी कर दिया है, जिसमें किसी को भी रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर और बैंड बाजा आदि बजाने पर पाबंदी है. पटना में ध्वनि प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. इसे कंट्रोल करने के लिए इस नियम को कड़ाई से लागू करने का फैसला लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version