एडमिशन फॉर्म के लिए मची भगदड़, किसी का सिर फटा, तो किसी का हाथ टूटा
पटना : अशोक राजपथ स्थित सेंट जोसफ मैरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में मंगलवार को बच्चों के एडमिशन फॉर्म लेने के दौरान अभिभावकों के बीच ऐसी होड़ मची कि हालात बेकाबू हो गये. आधी रात से लाइन में खड़े अभिभावकों का सब्र टूट गया और स्कूल के गेट खुलने में लापरवाही के कारण धक्का-मुक्की होने […]
पटना : अशोक राजपथ स्थित सेंट जोसफ मैरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में मंगलवार को बच्चों के एडमिशन फॉर्म लेने के दौरान अभिभावकों के बीच ऐसी होड़ मची कि हालात बेकाबू हो गये.
आधी रात से लाइन में खड़े अभिभावकों का सब्र टूट गया और स्कूल के गेट खुलने में लापरवाही के कारण धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे वहां पर भगदड़ मच गयी. कतार में खड़े लोग गेट की ओर भागने लगे. घटना में 12 से अधिक लोग घायल होने की खबर है. घटना में एक का सिर फट गया और एक का हाथ टूट गया है.
इस दौरान कुछ बच्चिं भी घायल हो गयी हैं. घायल बच्ची को अभिभावक तुरंत अपनी गाड़ी से लेकर चले गये. खजांची रोड की रहनेवाली घायल बच्ची अभिलाषा का रो-रो कर बुरा हाल था. भगदड़ देख कर कई बच्चियां भयभीत हो गयी थीं. वहीं, अभिभावकों की होशियारी के कारण घटना में कई बच्ची की जान बच गयी.
स्कूल प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप
पीड़ित अभिभावकों के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने उचित व्यवस्था नहीं की थी. भीड़ के बावजूद अचानक स्कूल का पूरा गेट खोल दिया गया. एडमिशन फॉर्म लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग रात से ही स्कूल के पास डेरा डाल हुए थे. सुबह साढ़े सात बजे तक स्कूल गेट से लेकर अशोक राजपथ के कुल्हड़िया काॅम्प्लेक्स तक लंबी लाइन लग गयी थी. इसके बावजूद बिना सूचना दिये ही गेट खोल दिया गया, जिससे पीछे लाइन में खड़े लोग अचानक अंदर जाने के लिए टूट पड़े.