रामकृष्णा नगर में मिट्टी धंसने से तीन दबे, गंभीर

दो की हालत चिंताजनक पीएमसीएच रेफर फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में मंगलवार की दोपहर नाला निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से काम कर रहे तीन मजदूर दब गये. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों मजदूरों को निकाला गया. इसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:54 AM
दो की हालत चिंताजनक पीएमसीएच रेफर
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में मंगलवार की दोपहर नाला निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से काम कर रहे तीन मजदूर दब गये. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों मजदूरों को निकाला गया. इसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खेमनीचक में बाइपास को जोड़ने वाले मुख्य नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक विधायक के हाथों इसका शिलान्यास कराया गया. नाल निर्माण को लेकर सड़क को काट कर बड़ा गड्ढा बनाया गया है, जिसमें जेसीबी मशीन लगा कर काम कराया जा रहा है. दोपहर में काम के दौरान ही मिट्टी धंसने से इसमें काम कर रहे तीन मजदूर शंकर, दीनानाथ और बिट्टू अंदर धंस गये.
स्थानीय लोगों की मदद से इनको बाहर निकाला गया. इसमें थोड़ा समय लग गया. इसके चलते मसौढ़ी निवासी शंकर और दीनानाथ की हाल गंभीर हो गयी, जिनको चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है़ थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि नाला निर्माण में लगे ठेकेदार का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version