Advertisement
धान खरीद के नाम पर करोड़ों की लूट का ब्लू प्रिंट तैयार : मंगल
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि राज्य में धान की खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार कर लिया गया है. पिछले तीन वर्षों के भीतर धान खरीद में गड़बड़ी और लगभग 50 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है. […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि राज्य में धान की खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार कर लिया गया है. पिछले तीन वर्षों के भीतर धान खरीद में गड़बड़ी और लगभग 50 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है.
31 मार्च तक 30 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य है. एक माह बीत चुका है, लेकिन धान की खरीद 15 हजार टन भी नहीं हुई है. तीन माह के भीतर 30 लाख धान की खरीद का लक्ष्य संदिग्ध हो गया है. अब उस 600 करोड़ रुपये का क्या हश्र होता है, जिसे जिलों और पैक्सों को भेजा गया है. बीते तीन वर्षों के भीतर लगभग 11 सौ पैक्सों के नाम धान की कागज पर खरीद और राशि की हेराफेरी में उजागर हुए हैं.
लगभग 50 करोड़ के घपले–घोटाले के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने की तैयारी चल रही है. भाजपा धान की खरीद और किसानों को बोनस के भुगतान की मांग को लेकर गांव–गांव में आंदोलन तेज करेगी. बुधवार को प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना का आयोजन किया गया है. इसके बाद आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement