डीपीओ ने बताया पंचायतों में कितने खुले प्लस टू स्कूल
पटना : शिक्षा विभाग पंचायतों में खुलने वाले प्लस टू स्कूलों की गिनती कर रही है. मंगलवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में यह आंकड़े एकत्र किये गये. बैठक में प्लस टू के स्कूलों को लेकर समीक्षा हुई. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारियों ने बताया कि किस पंचायत में किस स्कूल को […]
पटना : शिक्षा विभाग पंचायतों में खुलने वाले प्लस टू स्कूलों की गिनती कर रही है. मंगलवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में यह आंकड़े एकत्र किये गये. बैठक में प्लस टू के स्कूलों को लेकर समीक्षा हुई. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारियों ने बताया कि किस पंचायत में किस स्कूल को प्लस टू का दरजा दिया गया है. सभी सूची को एकत्रित किया जा रहा है.
पोशाक राशि वितरण की पूरी सूची लेकर आने का निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रडू ने सभी डीपीओ को पत्र भेजकर 7 जनवरी को होनेवाली बैठक में मुख्यमंत्री पोशाक योजना व मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना में उपलब्ध कराए गए आबंटन की शेष राशि को पूरा जानकारी के साथ आने को कहा है. अबतक सिर्फ मधेपुरा और मुजफ्फरपुर ने ही जानकारी उपलब्ध करायी है. बैठक में बिना जानकारी के आनेवाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.