10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वास है मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा : सभापति

पटना: विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने को लेकर विशेष राज्य के दज्रे की मांग पर केंद्र द्वारा नीतिगत बदलाव की बात हुई है, जो कि सकारात्मक कदम है. हमें विश्वास है कि यह दर्जा मिल कर रहेगा. सभापति श्री सिंह शुक्रवार को विधान परिषद के शीतकालीन […]

पटना: विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने को लेकर विशेष राज्य के दज्रे की मांग पर केंद्र द्वारा नीतिगत बदलाव की बात हुई है, जो कि सकारात्मक कदम है. हमें विश्वास है कि यह दर्जा मिल कर रहेगा. सभापति श्री सिंह शुक्रवार को विधान परिषद के शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने पर सदन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष हाल ही में पूरे हुए हैं. विकास की राह में चुनौतियां भी आती रहती हैं. परिवहन व ऊर्जा के क्षेत्र में उत्साहवर्धक परिणाम सामने आये हैं. सभापति ने अपने संबोधन में गांधी मैदान में बम विस्फोट की घटनाएं व नक्सली हमलों की भर्त्सना की. साथ ही इन घटनाओं में मारे गये लोगों के प्रति सदन की ओर से संवेदना प्रकट की. उन्होंने धमारा घाट रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की छह बैठकों में सभी सदस्यों, कर्मियों, मीडिया की सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जतायी. कार्यवाही के अंत में रूद प्रताप षाडंगी, डीपी यादव, हरि किशोर सिंह, अनूप लाल यादव, रामवृक्ष चौधरी, लुत्फुर्रहमान, हरिद्वार प्रसाद सिंह, मुनीश्वर प्रसाद सिंह, रामबली पांडे, चतुभरुज प्रसाद सिंह, रामगीर चौधरी, नजमुद्दीन, बालेश्वर सिंह पासवान, मन्ना डे, राजेंद्र यादव व नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि दी गयी.

काली पट्टी लगायी : उधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बाबरी मसजिद विध्वंस के विरोध स्वरूप पार्टी के सभी सदस्य काली पट्टी लगा कर सदन की कार्रवाई में शामिल हुए. सदन में राजद मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेगा. जनता से जुड़े हर मसले को सदन में उठाया जायेगा, साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराया जायेगा.

पुलिस तंत्र फेल : राबड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनका राज गरीबों का राज था, तो उसे जंगलराज कहा जाता था. आज तो गुंडाराज चल रहा है, बावजूद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा चुप्पी साधे हुए है. वस्तुत: उसको बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उसका तो एक ही एजेंडा है आतंकवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना. शुक्रवार को वह अपने आवास पर राजद विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रही थीं. शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि गुंडा तत्वों को जदयू अपने दल में शामिल करा रहा है. इसका वह क्या संदेश देना चाह रहा है. राज्य में कोई ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन हत्या, दुष्कर्म व लूट की घटना नहीं होती हो. पुलिस तंत्र फेल है. पुलिस के आला अधिकारी अपने कर्तव्यों को भूल गये हैं. विभिन्न विभागों में अवैध निकासी हो रही है. एजी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. दूरदर्शन की महिला अधिकारी ने मंत्री पर आरोप लगाया है, लेकिन उसकी जांच नहीं करायी जा रही है. सरकार चुप है. ये सारी घटनाएं क्या संदेश दे रही हैं.

काम रोको प्रस्ताव लायेगा राजद : विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सत्र छोटा है, लेकिन मुद्दे बड़े-बड़े हैं. उनकी पार्टी सरकार पर सत्र को बढ़ाने के लिए दबाव देगी. राज्य में खुफिया तंत्र फेल है. एसी-डीसी मामले में मुख्य सचिव ने 3959 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने की बात को स्वीकारा है. बिजली-पानी, आतंकी घटना को लेकर सदन के अंदर काम रोको प्रस्ताव लाया जायेगा. साथ ध्यानाकर्षण सूचनाएं के माध्यम से भी ज्वलंत मुद्दों को उठाया जायेगा. बैठक को विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस, मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी तनवीर हुसैन, मिश्री लाल यादव, रामलषण राम रमण, जावेद इकबाल अंसारी, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, ललित प्रसाद यादव, भाई वीरेंद्र, अख्तरूल इमान, उमाकांत यादव, बृज किशोर सिंह, अनिरुद्ध यादव, जितेंद्र राय, डॉ फैयाज अहमद, अख्तारूल इसलाम शाहीन, दुर्गा प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.

लोगों का ध्यान बंटा रही भाजपा : नीरज
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा शब्दजाल के माध्यम से राजनीति कर रही है. विधान परिषद परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में जब सभापति ने पटना सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर भर्त्सना कर दी, तब ऐसे में दबाव बनाने की जरूरत ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि समांतर बैठक बुला कर भाजपा लोगों का ध्यान बांटना चाहती है. उन्होंने भाजपा पर बेवजह सदन का समय बरबाद करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें