12 घंटे के भीतर बिहार में दो मर्डर

पटना / मुजफ्फरपुर / भागलपुर : एक बार फिर 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं से बिहार थर्रा गया है. बिहार में अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है.दरभंगा इंजीनियरों के हत्याकांड से शुरू हुआ सिलसिला अब भी जारी है. जी हां, आज सोनपुर के नया गांव रेलवे स्टेशन पर बेखौफ अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:50 PM

पटना / मुजफ्फरपुर / भागलपुर : एक बार फिर 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं से बिहार थर्रा गया है. बिहार में अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है.दरभंगा इंजीनियरों के हत्याकांड से शुरू हुआ सिलसिला अब भी जारी है. जी हां, आज सोनपुर के नया गांव रेलवे स्टेशन पर बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी वहीं दूसरी ओर मंगलवार की शाम जन वितरण प्रणाली के डीलर अनिल साह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.

सोनपुर में हुए शिक्षक हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा उन्होंने छपरा-हाजीपुर मार्ड को सात घंटे से ज्यादा जाम कर रखा. जाम की वजह से एनएच 19 पर आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा. जानकारी के मुताबिक अपने नया गांव स्टेशन से स्कूल पढ़ाने जा रहे शिक्षको को घात लगाए तीन अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर मार डाला. पुलिस की कोशिशों के बाद किसी तरह छपरा हाजीपुर मार्ग का जाम हटाया जा सका.

वहीं दूसरी ओर भागलपुर के नाथनगर में सिपाही ट्रेनिंग स्कूल के पास ही अपराधियों ने डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. अनिल शाह अपना काम खत्म करके घर को लौट रहे थे. अनिल बैरिया गांव में पीडीएस की दुकान चलाते थे. वहीं पुलिस इन दोनों मामलों में अभी कुछ कहने से बच रही है. भागलपुर मामले में डीएसपी ने कहा है कि बहुत जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जबकि इन घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. डीएसपी शहरयार ने कहा है कि हत्या के पीछे की वजह की जांच की जा रही है. डीएसपी डीलर के साथ स्थानीय लोगों के झगड़े की जांच भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version