लालू को लीगल नोटिस भेजेगा जदयू

पटना: परिवर्तन रैली में राजद सुप्रीमो द्वारा दिये गये भाषण में अपशब्दों के इस्तेमाल पर जदयू ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पार्टी नेता एक -दो दिनों में राजद सुप्रीमो को लीगल नोटिस भेजेंगे. उन पर आपराधिक व मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

पटना: परिवर्तन रैली में राजद सुप्रीमो द्वारा दिये गये भाषण में अपशब्दों के इस्तेमाल पर जदयू ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पार्टी नेता एक -दो दिनों में राजद सुप्रीमो को लीगल नोटिस भेजेंगे. उन पर आपराधिक व मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे मैं मर्माहत हूं. उन्होंने न केवल हमारा, बल्कि क्षत्रिय समाज का भी अपमान किया है. 1990 की रैली में भूरा बाल साफ करो का नारा देनेवाले लालू को कभी सवर्णो से प्रेम नहीं रहा.

साले के बाद अब बेटा-बेटी को राजनीति में उतारना चाह रहे हैं. हालांकि, यह उनका पारिवारिक मामला है. हमें कुछ नहीं कहना. प्रवक्ता ने कहा कि रैली में विरोधी दल के नेता को भी पिछली पंक्ति में बिठा दिया गया. राजद के तमाम छोटे-बड़े नेताओं को ‘टीटीएम’ (तेज प्रताप, तेजस्वी व मीसा भारती) की परिक्रमा करनी होगी.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी जदयू में आते हैं, तो उनका स्वागत है. मौके पर महासचिव रवींद्र सिंह व लोक प्रकाश सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद भी मौजूद थे. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने लालू को अपना पुराना अभिभावक बताते हुए कुछ खास कहने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे अविलंब मानसिक तौर पर स्वस्थ हो जाएं.

Next Article

Exit mobile version