Advertisement
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया हंगामा
पालीगंज : प्रखंड कार्यालय स्थित मिनी आइटीआइ हॉल में गुरुवार को हो रहे आइपीपी-2 की ट्रेनिंग में कुव्यवस्था व बिना लेटर की ट्रेनिंग कराने की बात से नाराज आंगनबाड़ी सेविका व टोला सेवकों ने जम कर हंगामा किया. बाद में समझाने -बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. आरती देवी,उषा सिंह, सुशीला देवी समेत कई आंगनबाड़ी […]
पालीगंज : प्रखंड कार्यालय स्थित मिनी आइटीआइ हॉल में गुरुवार को हो रहे आइपीपी-2 की ट्रेनिंग में कुव्यवस्था व बिना लेटर की ट्रेनिंग कराने की बात से नाराज आंगनबाड़ी सेविका व टोला सेवकों ने जम कर हंगामा किया.
बाद में समझाने -बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. आरती देवी,उषा सिंह, सुशीला देवी समेत कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि जीविका संस्था के माध्यम से ट्रेनिंग की सारी व्यवस्था की जानी थी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी संस्था की ओर से उन लोगों के लिए नाश्ते व खाने की व्यवस्था नहीं की गयी.
इन लोगों ने आरोप लगाया कि अब तक ट्रेनिंग की कोई चिट्ठी नहीं मिली है, सिर्फ सीडीपीओ से फोन पर मिले आदेश पर हमलोग ट्रेनिंग कर रहे हैं. चार दिवसीय ट्रेनिंग के बाद उन्हें बिना लेटर के एक माह का कार्य करने को कहा जा रहा था. इसी बात को लेकर उन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. साथ में ट्रेनिंग कर रहे टोला सेवक संजय कुमार, हरेंद्र कुमार, शिवनाथ चौधरी आदि ने बताया कि जो स्थिति आंगनबाड़ी सेविकाओं की है, कामोवेश वहीं स्थिति हमलोगों की भी है.
टोला सेवकों ने आरोप लगाया कि चार दिनों की ट्रेनिंग है ़ तीन दिन बीत गये, लेकिन हमलोगों को अब तक जीविका संस्था के ट्रेनर से या संस्था से कोई पैड, कलम या कॉपी नहीं मिला है.
इसी बातों को लेकर सभी लोग ट्रेनिंग छोड़ संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बाद में लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया गया. इस बाबत पूछे जाने पर जीविका के बीपीएम गीता देवी ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement