हर व्यक्ति को दी जायेगी सुरक्षा, नहीं बचेंगे अपराधी : डीजीपी

पटना: राज्य के हर नागरिक को पुलिस हर तरह से सुरक्षा मुहैया करायेगी. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है. ये बातें डीजीपी पीके ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में कहीं. उन्होंने पिछले तीन वर्ष के अापराधिक आंकड़ों को पेश किया और कहा कि पिछले साल की तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 2:05 AM
पटना: राज्य के हर नागरिक को पुलिस हर तरह से सुरक्षा मुहैया करायेगी. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है. ये बातें डीजीपी पीके ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में कहीं. उन्होंने पिछले तीन वर्ष के अापराधिक आंकड़ों को पेश किया और कहा कि पिछले साल की तुलना में राज्य में अपराध नहीं बढ़े हैं.

हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार समेत अन्य सभी कांडों में कमी आयी है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कुछ बड़ी घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसमें शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा. दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड व शिवहर मामले को प्रमुखता देते हुए कहा कि इनमें शामिल सभी अपराधियों की धर-पकड़ तेजी से चल रही है.

अब तक दोनों कांडों में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि कुछ मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है. डीजीपी ने कहा कि सारण में पुल निर्माण कंपनी के काम को बाधित करने वाले सभी नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कंपनी से कहा गया है कि किसी तरह का खतरा महसूस करने पर संबंधित एसपी से इसकी तुरंत शिकायत करें. हर तरह से उन्हें सुरक्षा दी जायेगी. नवंबर-दिसंबर, 2015 में बैंक लूट की दो व डकैती की चार घटनाएं हुई हैं, जिनमें पांच कांडों का खुलासा कर लिया गया है.

इसमें कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. पिछले साल के दौरान बैंक डकैती और लूट की 16 घटनाएं हुई थीं. उन्होंने कहा कि मंदिरों में चोरी की सभी घटनाओं का पर्दाफाश तेजी से किया जा रहा है. औरंगाबाद के गोह स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में हुई चोरी का पता चल गया है. गुरुवार की देर रात सभी चोरों को गिरफ्तार कर मुकुट समेत अन्य आभूषण बरामद कर लिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version