हड्डी और ज्वाइंट से जुड़ी समस्या है तो करें कॉल

पटना: ज्वाइंट में हमेशा पेन रहता है ? घुटने में दर्द की शिकायत है? इलाज कराने के बावजूद फ्रैक्चर में दर्द की शिकायत रहती है? इसके साथ ही आपको हड्डी व ज्वाइंट से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो बेझिझक कॉल करें. प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 2:08 AM

पटना: ज्वाइंट में हमेशा पेन रहता है ? घुटने में दर्द की शिकायत है? इलाज कराने के बावजूद फ्रैक्चर में दर्द की शिकायत रहती है? इसके साथ ही आपको हड्डी व ज्वाइंट से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो बेझिझक कॉल करें. प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में टेली काउंसेलिंग के तहत इस रविवार पारस अस्पताल के हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ. जान मुखोपाध्याय काॅलर के सवालों के जवाब देंगे.

दोपहर एक से दो बजे तक

डॉ जॉन मुखापाध्याय प्रभात खबर कार्यालय में दोपहर एक से दो बजे तक मौजूद रहेंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति उनसे सवाल कर सकेगा. गौरतलब है कि पारस अस्पताल में हड्डी रोग व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉ. जाॅन मुखोपाध्याय को हड्डी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट क्षेत्र में 34 सालों का बड़ा अनुभव है. वे देश के चुनिंदा ज्वाइंटर रिप्लेसमेंट सर्जनों में से एक हैं.

उन्होंने इस रोग से पीड़ित कई गंभीर मरीजों का इलाज सफलता पूर्वक किया है. वे कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों और बैठकों में भाग ले चुके हैं. उनका विश्व भर के साथ हड्डी रोग विशेषज्ञों को शिक्षा देने तथा अपने अनुभव साझा करने का स्वभाव है.

Next Article

Exit mobile version