कैट का रिजल्ट जारी, पटना के अभिषेक को मिला 99.76 पर्सेंटाइल
पटना: प्रतिष्ठित आइआइएम और अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोिजत कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (कैट) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसमें पटना के कई छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है. पटना के अभिषेक प्रताप को 99.76 पर्सेंटाइल मिला है, जबकि अनुराग कुमार ने 99.48 पर्सेंटाइल हासिल किया है. […]
पटना: प्रतिष्ठित आइआइएम और अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोिजत कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (कैट) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इसमें पटना के कई छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है. पटना के अभिषेक प्रताप को 99.76 पर्सेंटाइल मिला है, जबकि अनुराग कुमार ने 99.48 पर्सेंटाइल हासिल किया है.
आइआइटी, पटना के मैकेनिकल के स्टूडेंट जय गणेश भारद्वाज ने 98.9 और शिवेंदु शेखर ने 98.6 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इनके अलावा आइआइटी, पटना की हर्षा काजा को 95, एन राजशेखर को 92 पर्सेंटाइल और प्रनीत चक्रबर्ती को 91 पर्सेंटाइल मिला है. वहीं, बीआइटी, पटना के सिद्धांत ने 99.34 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इन सभी स्टूडेंट्स ने पहले ही प्रयास में बेहतर स्कोर हासिल किया है. कैट के बाद आइआइएम दूसरे चरण के चयन के लिए अभ्यर्थियों को चयनित करेगा.
दोपहर में कैट का रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओवरऑल परसेंटाइल आना शुरू हो गया था. लेकिन, इसमें कट ऑफ की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी. इसको लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्सुकता रही. रिजल्ट को लेकर पहले से कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी प्रकार का कोई एनाउंसमेंट नहीं किया गया था.