दानापुर में ज्वेलर्स दुकानदार से दस लाख रंगदारी मांगी
दानापुर में ज्वेलर्स दुकानदार से दस लाख रंगदारी मांगी एक को जेल डरा-सहमा है परिवार, तीन दिनों से बंद है दुकानप्रतिनिधि, दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार निवासी व ज्वेलर्स दुकानदार गुड्डू कुमार को मोबाइल पर फोन कर व लेटर भेजा कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामला प्रकाश में आया है़ इस […]
दानापुर में ज्वेलर्स दुकानदार से दस लाख रंगदारी मांगी एक को जेल डरा-सहमा है परिवार, तीन दिनों से बंद है दुकानप्रतिनिधि, दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार निवासी व ज्वेलर्स दुकानदार गुड्डू कुमार को मोबाइल पर फोन कर व लेटर भेजा कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में दुकानदार गुड्डू ने एसएसपी समेत स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है़ इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमलीतल निवासी मो सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है़ घटना के बारे में दुकानदार गुड्डू ने बताया कि गत वर्ष धनतेरस के दिन उसके मोबाइल पर फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दी गयी थी़ इसके बाद पुन: एक जनवरी को उसकी दुकान पर लेटर भेज कर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी़ इसके बाद सात जनवरी को उसके घर में लेटर भेज कर दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी़ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी़ उन्होंने बताया कि लेटर में लिखा है लाल बैग में दस लाख रुपये रख कर कोलकाता जानेवाले प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर रख दो, नहीं तो जान से मार देंगे़ उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत एसएसपी मनु महाराज से की और स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया़ गुड्डू ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल पर फोन करनेवाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, परंतु लेटर भेजनेवाले का पुलिस अभी तक सुराग तक नहीं लगा सकी है़ इससे पूरा परिवार डरा-सहमा है. रंगदारों की खौफ से वह पिछले तीन दिनों से दुकान बंद रखे हुए है़ं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया, तो इमलीतल निवासी मो सोनू का मोबाइल नंबर मिला़ इसी आधार पर सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया़ श्री सिंह ने बताया कि लेटर भेजनेवाले के बारे में पता लगाया जा रहा है़