आज बंद रहेगा राजेन्द्र सेतु
आज बंद रहेगा राजेन्द्र सेतुमोकामा़ मोकामा का राजेंद्र सेतु रविवार को पूरे दिन पूरी तरह से बंद रहेगा़ राजेंद्र सेतु पर सुबह पांच बजे से शाम के पांच बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा़ पिछले कई दिनों राजेंद्र सेतु पर गाटर बदलने का काम चल रहा है़ राजेंद्र सेतु पर काम कर रहे अधिकारियों […]
आज बंद रहेगा राजेन्द्र सेतुमोकामा़ मोकामा का राजेंद्र सेतु रविवार को पूरे दिन पूरी तरह से बंद रहेगा़ राजेंद्र सेतु पर सुबह पांच बजे से शाम के पांच बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा़ पिछले कई दिनों राजेंद्र सेतु पर गाटर बदलने का काम चल रहा है़ राजेंद्र सेतु पर काम कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पुल पर वाहनों के चलने पर काम नहीं हो पा रहा है़ वहीं, रेलवे ने भी शनिवार को राजेंद्र पुल पर चार घंटे का मेगा ब्लॉक लगा कर पटरियों का दुरुस्त किया़ रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी दो घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया जायेगा़ राजेंद्र पुल के बंद होने से बेगूसराय की ओर जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा़ रेलकर्मी घायल मोकामा़ हथिदह स्टेशन पर पटरियों का काम करा रहे एइन मनोज कुमार सिंह दुर्घटना के शिकर हो गये़ शनिवार को एइन मनोज कुमार सिंह मशीन गाड़ी से सीमेंट के बने सीलीपर को स्टेशन पर उतारने का काम करवा रहे थे़ इसी वक्त एक सीलीपर उनके पैरों पर गिर गया, जिससे उनका पैर टूट गया़