टीआइएसएस के प्रश्नों से स्टूडेंट्स को मिली राहतप्रश्नों ने नहीं किया ज्यादा परेशानलाइफ रिपोर्टर पटनाटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी टिस्स की परीक्षा में आसान प्रश्न आने से स्टूडेंट्स को कोई खास परेशानी नहीं हुई. ज्ञात हो कि देश भर के अपने चार कैंपसों के लिए टिस्स की तरफ से शनिवार को ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया गया. सौ नंबर के इस टेस्ट में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. टेस्ट का स्कोर कार्ड दो फरवरी को मेल किया जायेगा.स्टूडेंट्स को मिली राहतटेस्ट में तीन सेक्शनों में प्रश्न पूछे गये, जिसमें पहले सेक्शन में इंगलिश, दूसरे में मैथ व रिजनिंग व तीसरे सेक्शन में जीएस से जुड़े प्रश्न पूछे गये. एक्सपर्ट बिष्णु शंकर प्रसाद ने बताया कि इस आयोजन में सबसे अहम यह था कि निगेटिव मार्किंग नहीं थी. जिसका पूरा फायदा उठाते हुए स्टूडेंट्स ने ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने की कोशिश की. वहीं एक्सपर्ट अमृतेश कुमार ने कहा कि प्रश्न भी अपेक्षाकृत आसान रहे. जिसे हल करने में स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं हुई. चारों कैंपस के लिए होता है टेस्टटेस्ट के बारे में और जानकारी देते हुए विष्णु शंकर प्रसाद ने बताया कि देश के चारों टिस्स संस्थानों के लिए टेस्ट का आयोजन होता है. इसमें स्टूडेंट्स के द्वारा चूज किये गये कैंपस के अनुसार स्टूडेंट्स को जीडी व पीआइ के लिए बुलाया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें सबसे अहम यह होता है कि एससी और एसटी श्रेणी के स्टूडेंट्स को टिस्स की तरफ से फ्री में मॉक टेस्ट, जीडी और पीआइ कराया जाता है.पहली बार टेस्ट दिया. प्रश्नों ने ज्यादा परेशान नहीं किया. निगेटिव मार्किंग नहीं होने से काफी राहत मिली.फहीम अख्तर, कंकड़बाग- जीएस थोड़ा टाइम लेने वाला रहा. मैथ भी थोड़ा सा टफ था. इंगलिश को हल करने में दिक्कत नहीं हुई.निशा, बाकरगंज- जीएस के प्रश्न थोड़े अलग टाइप के थे. इंगलिश भी आसान था. मैथ और रिजनिंग को भी हल करने में दिक्कत नहीं हुई.विकास, बहादुरपुर- प्रश्न आमतौर पर आसान थे. निगेटिव मार्किंग नहीं होने से काफी मदद मिली. किसी भी प्रश्न ने ज्यादा समय नहीं लिया.मनोज, बाजार समिति
BREAKING NEWS
टीआइएसएस के प्रश्नों से स्टूडेंट्स को मिली राहत
टीआइएसएस के प्रश्नों से स्टूडेंट्स को मिली राहतप्रश्नों ने नहीं किया ज्यादा परेशानलाइफ रिपोर्टर पटनाटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी टिस्स की परीक्षा में आसान प्रश्न आने से स्टूडेंट्स को कोई खास परेशानी नहीं हुई. ज्ञात हो कि देश भर के अपने चार कैंपसों के लिए टिस्स की तरफ से शनिवार को ऑनलाइन मोड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement