गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान जवान की मौत

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान जवान की मौतपत्नी ने कहा – गोली लगने से हुई मौत दानापुर. अनुमंडल के नौबतपुर के भेलु रामपुर निवासी व पूर्व सैनिक वशिष्ठ प्रसाद के पुत्र सैनिक पंकज कुमार का शनिवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल में दुर्घटना में मौत हो गयी़ जवान पंकज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:19 PM

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान जवान की मौतपत्नी ने कहा – गोली लगने से हुई मौत दानापुर. अनुमंडल के नौबतपुर के भेलु रामपुर निवासी व पूर्व सैनिक वशिष्ठ प्रसाद के पुत्र सैनिक पंकज कुमार का शनिवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल में दुर्घटना में मौत हो गयी़ जवान पंकज की मौत की सूचना मिलने पर उसके पैतृक गांव नौबतपुर के भेलू रामपुर में मातम पसर गया है़ जवान की पत्नी आरती देवी चीत्कार कर उठी़ं पंकज कुमार बीआरसी के द्वितीय बिहार बटालियन में लांस नायक के पद पर कार्यरत थे़ पत्नी आरती देवी ने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड में रिहर्सल के दौरान गोली लगाने से वे शहीद हो गये़ उन्होंने बताया कि दस माह पूर्व ही पंकज के साथ उनकी शादी हुई थी़ इस बाबत बीआरसी के लेफ्ट कर्नल योगेश सिंह ने इतना कहा कि दुर्घटना में जवान पंकज की मौत हुई है़ उन्होंने बताया कि जवान का पार्थिक शरीर रविवार को दानापुर लाया जाायेगा़

Next Article

Exit mobile version