पटना : लालू प्रसाद यादव राजद के लगातार नौंवी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये. पार्टी संविधान के नियम के तहत लालू प्रसाद अगले तीन वर्ष के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. शनिवार को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार लालू प्रसाद ही रह गये थे.
राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद आज अधिसूचना जारी करलालू प्रसाद को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.इससेपहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ लालू प्रसाद ने ही नामांकन पत्र दाखिल कियाथा. ऐसे में उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की सिर्फ औपचारिकता ही शेषरहगयी है.