नाती ने नानी का गला रेता, मां ने भी दिया साथ

नाती ने नानी का गला रेता, मां ने भी दिया साथ- 30 हजार रुपये के लिए दिया घटना को अंजाम- कंकड़बाग स्टेडियम के पास झोंपड़पट्टी की घटना – घर में शव छोड़ हत्यारोपित मां और बेटा रुपये व गहने लेकर फरार संवाददाता, पटना नाती ने नानी मालती देवी (62) की चाकू से गला रेत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:51 PM

नाती ने नानी का गला रेता, मां ने भी दिया साथ- 30 हजार रुपये के लिए दिया घटना को अंजाम- कंकड़बाग स्टेडियम के पास झोंपड़पट्टी की घटना – घर में शव छोड़ हत्यारोपित मां और बेटा रुपये व गहने लेकर फरार संवाददाता, पटना नाती ने नानी मालती देवी (62) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है. हत्या में उसकी मां भी शामिल रही. घटना के दौरान मारपीट हुई थी और आक्रोशित शंभु यादव (20) ने घर में रखा चाकू उठाया और नानी के गरदन पर चला दिया. हत्या के बाद मां और बेटा भाग निकले. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास मौजूद झोंपड़पट्टी की है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. दोनों की तलाश जारी है. हत्या की वजह 30 हजार रुपये है, जो नानी के पास थे. दरअसल स्टेडियम के पास झोंपड़पट्टी में रहनेवाली मालती देवी के पति रामनाथ की तीन साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी. इसके बाद वह दाई का काम करने लगी. बड़े घरों में चौका-बर्तन करके उसने कुछ पैसे इकट्ठा किये, लेकिन पिछले वर्ष शरीर कमजोर हो जाने के कारण वह काम करना छोड़ दी. उसका बेटा शंकर मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया. वह घर छोड़ कर चला गया. अब वह घर में अकेली हो गयी. देखभाल के लिए उसने अपनी बड़ी बेटी मुन्नी देवी को पास बुला लिया. तीन साल पहले मुन्नी के पति सुरेश की मौत हाे चुकी थी, इसलिए वह भी अपने बेटे शंभु को लेकर मां के पास आ गयी. तभी से तीनों झोंपड़पट्टी में रहते थे. शराब व जुए के लिए पैसा मांगता था शंभुनानी के घर रह रहे शंभु को इस बीच शराब की लत लग गयी. वह शराब पीता और जुआ खेलता है. वह रोज अपनी नानी से पैसा मांगता था. घरवालों के मुताबिक उसने नानी से धीरे-धीरे 75 हजार रुपये ले लिये, अब उसकी आदत को देख कर नानी ने पैसा देना बंद कर दिया. इसी बात को लेकर वह झगड़ा करता था. अब उसके पास महज 30 हजार रुपये ही बचे थे. शुक्रवार की शाम भी यही हुआ. शंभु पैसा मांग रहा था. वह नशे में था, जब उसे पैसा नहीं मिला, तो वह नानी से झगड़ा करने लगा. उसकी मां मुन्नी भी बेटे के साथ हो गयी. इसी बीच आक्रोशित शंभु ने चाकू से नानी का गला रेत दिया. इससे नानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चौकी पर शव रख कर दोनों मां-बेटा भाग गये. इस दौरान घर में रखे 30 हजार रुपये और मालती के आभूषण भी ले गये. मौसी ने दर्ज कराया मामला मालती देवी की तीन बेटियां हैं. मुन्नी सबसे बड़ी है. इसके बाद माधुरी और फूलमती देवी हैं. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी होने के बाद दोनों बहनें झोंपड़पट्टी पहुंचीं और शव देख कर पुलिस को खबर किया. मौके पर पहुंची कंकड़बाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माधुरी के आवेदन पर मामला दर्ज किया है. हत्यारोपित मां-बेटे की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version