पीएमसीएच में दूसरे दिन फिर पकड़े गये दो दलाल

पीएमसीएच में दूसरे दिन फिर पकड़े गये दो दलालफोटो सरोज देंगे – इमरजेंसी इंचार्ज ने की कार्रवाई, पीएमसीएच प्रशासन ने बनायी टीम- टीओपी में शिकायत, कड़ी पूछताछ व बांड भराने के बाद छोड़ा गयासंवाददाता, पटनामरीजों व उनके परिजनों को जाल में फंसाने वाले फिर दो दलाल पीएमसीएच परिसर में दबोचे गये. शनिवार को पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:08 PM

पीएमसीएच में दूसरे दिन फिर पकड़े गये दो दलालफोटो सरोज देंगे – इमरजेंसी इंचार्ज ने की कार्रवाई, पीएमसीएच प्रशासन ने बनायी टीम- टीओपी में शिकायत, कड़ी पूछताछ व बांड भराने के बाद छोड़ा गयासंवाददाता, पटनामरीजों व उनके परिजनों को जाल में फंसाने वाले फिर दो दलाल पीएमसीएच परिसर में दबोचे गये. शनिवार को पकड़े गये ये दलाल खुद को अस्पताल में भरती मरीज बता रहे थे. जब कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो मुंह छिपा कर बच निकलने की कोशिश करने लगे. पीएमसीएच के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह ने दूसरे दिन भी दोनों दलालों को मशक्कत से पकड़ा, फिर दोनों को पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी के हवाले कर दिया गया. इनमें विक्की कंकड़बाग, जबकि अमित कुमार दानापुर का रहनेवाला है. ये दलाल पहली बार इस अस्पताल में आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों को निशाना बनाते हैं. पहली बार यहां आनेवाले परिजन यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें किस विभाग में और किस डॉक्टर के पास जाना है. यहीं से दलाल उनको कम खर्च में बेहतर इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल में ले जाते हैं. पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि अस्पताल से मिली शिकायत के बाद दोनों से पूछताछ की गयी व बांड भरा कर छोड़ दिया. दूसरी ओर अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि दलालों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, ताकि मरीजों को आसानी से इलाज हो सके. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी लाल साह नामक दलाल पकड़ा गया था, जिसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version