एलआइसी की जीवन शिखर योजना 11 से, वज्ञिापन
एलआइसी की जीवन शिखर योजना 11 से, विज्ञापन संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम 11 जनवरी से नयी योजना जीवन शिखर शुरू कर रही है. यह योजना 31 मार्च को बंद हो जायेगी. पटना मंडल-1 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एमएम अंसारी व अशोक कुमार ने शनिवार को डिवीजनल-1 कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा […]
एलआइसी की जीवन शिखर योजना 11 से, विज्ञापन संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम 11 जनवरी से नयी योजना जीवन शिखर शुरू कर रही है. यह योजना 31 मार्च को बंद हो जायेगी. पटना मंडल-1 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एमएम अंसारी व अशोक कुमार ने शनिवार को डिवीजनल-1 कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक लाभ सहित सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड योजना है. योजना छह वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए उपलब्ध है. न्यूनतम बीमाधन एक लाख एवं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी की अवधि 15 वर्ष निर्धारित है. इस पॉलिसी में लोन की भी सुविधा उपलब्ध है. मैच्यूरिटी बीमाधन 20,000 के गुणक में उपलब्ध होगा. कहा कि पॉलिसी प्रारंभ के प्रथम वर्ष के दौरान एवं जोखिम प्रारंभ होने के बाद मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु बीमाधन, जो प्रीमियम का 10 गुना होगा का भुगतान किया जायेगा.