पीपा पुल के लिए पीपा बनाने का काम शुरू- कांट्रैक्टर ने शेड डाल कर पटना साइड से शुरू किया पीपा बनाना- महात्मा गांधी सेतु के दोनों ओर बनना है पीपी पुल संवाददाता, पटनामहात्मा गांधी सेतु के दोनों तरफ गंंगा नदी में पीपा पुल बनाने के लिए पीपा बनाने का काम शुरू हो गया है. पीपा पुल बनाने का ठेका लेनेवाली कंपनी ने पटना व हाजीपुर दोनों साइड में शेड गिराकर तैयारी शुरू कर दी है. पटना साइड में दीदारगंज रेलवे गुमटी के पास कांट्रैक्टर द्वारा शेड बनाया गया है, जहां पीपा बनाया जा रहा है. कंपनी द्वारा हाजीपुर साइड में भी काम शुरू करने के लिए शेड बना कर सामान गिरा दिया गया है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने से काम में देरी हो रही है. कांट्रैक्टर द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पुल निर्माण निगम सहित बिजली कंपनी को लिखा गया है, ताकि पीपा बनाने में वेल्डिंग आदि काम करने में सहूलियत हो. पटना साइड में बिजली की सुविधा उपलब्ध होने से कंपनी द्वारा पीपा बनाने का काम शुरू हो गया है. सृष्टि डेवलपर्स को मिला बनाने का ठेकापीपा पुल बनाने का ठेका सृष्टि डेवलपर्स को मिला है. महात्मा गांधी सेतु के अगल-बगल पीपा पुल तैयार करने के लिए डेढ़ साल का समय रखा गया है. जानकारों के अनुसार दोनों तरफ पीपा पुल के तैयार हाेने में अधिक समय लगने के कारण पहले एक साइड में पीपा पुल तैयार कर उसे चालू करने पर विचार हो रहा है, इसलिए एक साइड तैयार होने में लगनेवाले पीपा का निर्माण कर पुल को तैयार किया जायेगा. महात्मा गांधी सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किलोमीटर का पीपा पुल तैयार होगा. महात्मा गांधी सेतु के अप व डाउन स्ट्रीम में बनने वाले पीपा पुल बनाने में 246 पीपा लगेगा. पीपा पुल के निर्माण में 89 करोड़ खर्च अनुमानित है. पीपा बनने के बाद पटना व हाजीपुर दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. पीपा पुल बनने से छोटे वाहन को लाभ होगा और महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या मुक्ति मिलेगी.
पीपा पुल के लिए पीपा बनाने का काम शुरू
पीपा पुल के लिए पीपा बनाने का काम शुरू- कांट्रैक्टर ने शेड डाल कर पटना साइड से शुरू किया पीपा बनाना- महात्मा गांधी सेतु के दोनों ओर बनना है पीपी पुल संवाददाता, पटनामहात्मा गांधी सेतु के दोनों तरफ गंंगा नदी में पीपा पुल बनाने के लिए पीपा बनाने का काम शुरू हो गया है. पीपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement