प्रेमियों ने ही ट्रेन से फेंका था

प्रेमियों ने ही ट्रेन से फेंका था दोनों छात्राओं को सात जनवरी को श्रेया व ममता कॉलेज जाने की जगह प्रेमी के संग हुई थीं फरारमृत श्रेया के पिता के बयान से हुआ खुलासासंवाददाता, बेतिया उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद संत कबीर नगर की दो सहेलियां श्रेया व ममता घर छोड़ कर प्रेमियों के साथ सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:57 PM

प्रेमियों ने ही ट्रेन से फेंका था दोनों छात्राओं को सात जनवरी को श्रेया व ममता कॉलेज जाने की जगह प्रेमी के संग हुई थीं फरारमृत श्रेया के पिता के बयान से हुआ खुलासासंवाददाता, बेतिया उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद संत कबीर नगर की दो सहेलियां श्रेया व ममता घर छोड़ कर प्रेमियों के साथ सात जनवरी को ही निकल गयीं थीं. लेकिन, दोनों को उनके प्रेमियों ने ही चलती ट्रेन से फेंक दिया. इससे श्रेया श्रीवास्तव की मौत हो गयी. वहीं, ममता गोरखपुर में जीवन व मौत से जूझ रही है. इसका खुलासा श्रेया के पिता धर्मेंद्र वर्मा के दिये बयान से हुआ है. धर्मेंद्र ने बेतिया पुलिस व जीआरपी को दिये बयान में बताया कि श्रेया व ममता मिश्र दोनों सहेली हैं व एक ही मुहल्ले में रहती थीं. गुरुवार को दोनों कॉलेज जाने की बात कह निकलीं, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं. श्रेया का मोहल्ले के शिवम् तिवारी व ममता का अमन वर्मा से प्रेम-प्रसंग है. दोनों छात्राओं के घर नहीं आने के बाद पिता ने जब पता किया, तो दोनों के प्रेमी भी घर पर नहीं थे. धर्मेंद्र ने आशंका जतायी है कि श्रेया व ममता को उनके प्रेमियों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया है, जिससे श्रेया की मौत व ममता की हालत गंभीर बनी हुई है. धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि शिवम् व अमन का अब तक कोई अता-पता नहीं है. क्या है मामलाबारीटोला आउटर गुमटी के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो युवतियों को फेंक दिया गया था. घटना में एक की मौत हो गयी थी, तो दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. दोनों लड़कियों पहचान यूपी के खलीलाबाद के संत कबीर नगर के धर्मेंद्र वर्मा की पुत्री श्रेया श्रीवास्तव व रामचन्द्र मिश्र की पुत्री ममता मिश्र के रूप में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version