साथियों को छुड़ाने के लिए नक्सली कर सकते हैं जेल पर हमला

साथियों को छुड़ाने के लिए नक्सली कर सकते हैं जेल पर हमला- केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट – जिन जेलों में नक्सली अभी हैं बंद, उनमें हमले की आशंका सबसे ज्यादा संवाददाता, पटना औरंगाबाद के गोरया जंगल क्षेत्र में हुई बड़ी मुठभेड़ के बदले में नक्सली बड़े हमले को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:57 PM

साथियों को छुड़ाने के लिए नक्सली कर सकते हैं जेल पर हमला- केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट – जिन जेलों में नक्सली अभी हैं बंद, उनमें हमले की आशंका सबसे ज्यादा संवाददाता, पटना औरंगाबाद के गोरया जंगल क्षेत्र में हुई बड़ी मुठभेड़ के बदले में नक्सली बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. इसे लेकर केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सली इस हमले के खिलाफ प्रतिशोधवश बड़े हमले की ताक में जुट गये हैं. इसके लिए वे राज्य के जेलों और रेलवे स्थानों या कुछ चुनिंदा ट्रेनों को टारगेट बना सकते हैं. खासकर उन जेलों को जिनमें नक्सली बंद हैं, वहां ज्यादा खतरा है. इनमें गया, सारण, बिहारशरीफ, भागलपुर, मुजफ्फरपुर आदि जेल शामिल हैं. खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि नक्सली किसी भी समय बदले की कार्रवाई कर सकते हैं. इससे पहले भी ऐसा एक-दो बार हुआ है, जब किसी बड़े नक्सली कमांडर की हत्या पुलिस इनकाउंटर में हुई है और इसके बदले नक्सलियों ने हमला किया है. इस बार यह बड़ा ऑपरेशन हुआ है. इसके बदले बड़े हमले की भी आशंका जतायी जा रही है. ये हमले आत्मघाती तक हो सकते हैं. राज्य के तमाम प्रमुख रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर भी हमले का खतरा है. खासकर उन रूटों की ट्रेनों में जो नक्सली जिलों या नक्सल रूटों से होकर गुजरते हैं. इन ट्रेनों को नक्सली निशाना बना सकते हैं. इस अलर्ट को देखते हुए राज्य के सभी थानों समेत तमाम संबंधित स्थानों की चौकसी बढ़ाने और सुरक्षा के मानक अपनाने के आदेश दे दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version