वैशाली के दारोगा की गोली मार हत्या
हाजीपुर: वैशाली थाने में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार यादव की शुक्रवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह दारोगा का शव हाजीपुर सदर थाने के मनुआ चौर में मिला. आशंका है कि अपराधियों ने दारोगा को उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन कर नजदीक से तीन गोलियां मारी हैं. गोली उनके […]
हाजीपुर: वैशाली थाने में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार यादव की शुक्रवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह दारोगा का शव हाजीपुर सदर थाने के मनुआ चौर में मिला. आशंका है कि अपराधियों ने दारोगा को उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन कर नजदीक से तीन गोलियां मारी हैं. गोली उनके पेट में और सीने में लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी उनकी सर्विस रिवाल्वर भी लूट ले गये. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस बीच तिरहुत रेंज के आइजी पारसनाथ ने हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंच कर एसपी राकेश कुमार से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली है.
छह जनवरी को गये थे छुट्टी पर
दारोगा अशोक कुमार यादव तीन दिनों पूर्व छह जनवरी को छुट्टी पर घर बक्सर गये थे और घर से लौटने के क्रम में यह घटना घटी है. दारोगा करीब ढाई बजे अपने घर से चले थे और पटना पहुंचने तक घर से फोन पर बात भी हुई थी. पटना से उन्हे पहले हाजीपुर पुलिस लाइन आना था और फिर यहां से वैशाली जाना था. घटना कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है.