निबंधन कार्यालय: बिस्कोमान भवन में होगा शिफ्ट, एक लिफ्ट, छठा तल्ला रजिस्ट्री में छूटेंगे पसीने
पटना: जिला निबंधन कार्यालय अब जल्द ही बिस्कोमान भवन में शिफ्ट होगा. जिला निबंधन ऑफिस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए कार्यालय को 10 से 15 महीनों के लिए किराये के भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में जिला निबंधन कार्यलय को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान […]
पटना: जिला निबंधन कार्यालय अब जल्द ही बिस्कोमान भवन में शिफ्ट होगा. जिला निबंधन ऑफिस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए कार्यालय को 10 से 15 महीनों के लिए किराये के भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में जिला निबंधन कार्यलय को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के छठे तल्ले पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है .
रजिस्ट्री कार्यालय में रोज 400-500 लोग पहुंचते हैं. इनमें युवा-बुजुर्ग समेत सभी तरह के लोग होते हैं. इन्हें बिस्काेमान भवन के छठे तल्ले पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. एक रजिस्ट्री में पर्चेजर और सेलर मिला कर आठ से दस लोग इकरारनामा करने रजिस्ट्रार के पास पहुंचते हैं. ऐसे में बुजुर्ग बिना लिफ्ट के नहीं पहुंच सकेंगे.
ऑनलाइन की सुविधा नहीं: वहीं, एक फरवरी से ऑनलाइन निबंधन किया जाना है. इसके लिए जिला निबंधन कार्यालय में अलग से सेटअप तैयार किया गया है. लेकिन, फरवरी के अंत तक कार्यालय में शिफ्ट होने के साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया बाधित हो जायेगी. इससे लोगों को नयी सुविधा के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
जिला निबंधन कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. कई परेशानियां आ रही है. किराये के मकान में कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है. कार्यालय को गांधी मैदान के आसपास शिफ्ट किया जाना है. इसका निरीक्षण किया गया है.
प्रशांत कुमार, जिला अवर निबंधक