पूरी नहीं कर पाये अनुदान की शर्तें, 471 विद्यालयों को नहीं मिला अनुदान

पटना: प्रदेश के 704 विद्यालयों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन भेजा. जब आवेदनों की जांच हुई तो पता चला कि इनमें से 471 विद्यालयों ने जरूरी कागजात जमा नहीं किये हैं. किसी विद्यालय के पास अपना खाता नहीं है तो कई बिना प्रबंध समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 2:30 AM
पटना: प्रदेश के 704 विद्यालयों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन भेजा. जब आवेदनों की जांच हुई तो पता चला कि इनमें से 471 विद्यालयों ने जरूरी कागजात जमा नहीं किये हैं. किसी विद्यालय के पास अपना खाता नहीं है तो कई बिना प्रबंध समिति के चल रहे हैं.

कई विद्यालयों ने उपयोगिता प्रपत्र भी तैयार नहीं किया है. इन विद्यालयों की अनुदान राशि रोक दी गयी है और इनकी सूची को समिति ने बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर डाल दिया है.समिति ने विद्यालयों को अनुदान की राशि के लिए कुछ कागजात देने को कहा था. जिन विद्यालयों ने कागजात जमा किये, उन्हेें राशि दे दी गयी. कागजात जमा नहीं कर पाने वाले विद्यालयों को अनुदान राशि नहीं दी गयी है.

कई जिलों में किसी को अनुदान नहीं : बांका, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार ऐसे जिले है जहां से लगभग 50 विद्यालयों ने अनुदान राशि के लिए अावेदन दिया था. लेकिन, इन जिलों के किसी भी विद्यालय ने जरूरी कागजात जमा नहीं कराये हैं. इस वजह से उन्हें अनुदान राशि नहीं मिली.
अनुदान उन्हीं विद्यालयों को दिया गया है जो बिहार बोर्ड की सभी शर्तों को को पूरा करते हैं. जिन विद्यालयों में कमी है, उन्हें राशि नहीं दी गयी है. ऐसे तमाम विद्यालयों की लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी गयी है.
हरिहर नाथ झा
सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Next Article

Exit mobile version