औरंगाबाद में मारे गये 5 में से 3 नक्सलियों की हुई पहचान
औरंगाबाद : ढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में कोबरा जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गये पांच (एक का शव नहीं मिला है) में से तीन नक्सलियों की पहचान हो गयी है. तीनों नक्सलियों की पहचान इनके परिजनों ने की है. पहचान किये गये नक्सलियों में औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र का […]
औरंगाबाद : ढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में कोबरा जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गये पांच (एक का शव नहीं मिला है) में से तीन नक्सलियों की पहचान हो गयी है. तीनों नक्सलियों की पहचान इनके परिजनों ने की है. पहचान किये गये नक्सलियों में औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र का वन मंझौली निवासी बिहारीजी उर्फ राजीव, झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का जयंत यादव उर्फ रतन यादव व औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचमुखी गांव का वीरेंद्र कुमार हैं. भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन में जयंत यादव उर्फ रतन यादव जोनल कमांडर, बिहारीजी उर्फ राजीव सबजोनल कमांडर व 15 साल का वीरेंद्र कुमार संगठन में मारक दस्ते का सदस्य था.
इससे पहले रविवार को सदर अस्पताल, औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन चिकित्सकों की टीम ने चारों नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम किया. इस दौरान डीपीओ राजेश कुमार व वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार बतौर दंडाधिकारी मौजूद थे. पुलिस व जिला प्रशासन की तरफ से पोस्टमार्टम की अलग-अलग वीडियोग्राफी भी करायी गयी. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब आठ घंटे चली. इस दौरान अस्पताल में पुलिस पदाधिकारियों समेत करीब 250 जवान तैनात थे. उधर, शहर में पुलिस गश्त तेज करने के साथ-साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी थी.