11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल की तैयारी के लिए गोल इंस्टीट्यूट ने आयोजित किया सेमीनार

मेडिकल की तैयारी के लिए गोल इंस्टीट्यूट ने आयोजित किया सेमीनारमेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के हजारों छात्रों के मन के अंदर कई प्रश्न आते रहते हैं कि किस पुस्तक का चयन करें. किस तरह का टाइम मैनेजमेंट हो एवं वे किन बातों का विशेष ध्यान रखें और स्पीड व एक्युरेसी को कैसे सही […]

मेडिकल की तैयारी के लिए गोल इंस्टीट्यूट ने आयोजित किया सेमीनारमेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के हजारों छात्रों के मन के अंदर कई प्रश्न आते रहते हैं कि किस पुस्तक का चयन करें. किस तरह का टाइम मैनेजमेंट हो एवं वे किन बातों का विशेष ध्यान रखें और स्पीड व एक्युरेसी को कैसे सही रखें, इन सारे प्रश्नों का सही उत्तर जानना प्रत्येक छात्र की जरूरत होती है. इन्हीं सारे प्रश्नों के सही उत्तर को लेकर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा पटना के कालिदास रंगालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में हजारों छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को एक अच्छी टाइमिंग के साथ आने वाले चार महीनों का इस्तेमाल करना आवश्यक है. साथ ही कंपीटीटिव एग्जाम के सही एप्रोच के साथ तैयारी आवश्यक है. छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जितना समय बचा है, उस समय को भी सही तरीके से इस्तेमाल कर लें, तो सफलता सुनिश्चित हो सकती है.सेमिनार का संचालन करते हुए गोल के मेंटर आनंद वत्स ने छात्रों को बताया कि तैयारी के दौरान अगर उत्साह के साथ तैयारी हो तो सफलता की राह आसान होती है, इसलिए खुद को उत्साहित रखें.सेमिनार के सफल आयोजन में गोल संस्थान के नीरज मिश्रा, संजीव कुमार एवं राधे रमण की भी सक्रिय भूमिका रही. छात्र तैयारी के दौरान रखें इन बातों का ध्यान:– एनसीइआरटी की पुस्तकों का सही तरीके से अध्ययन करें.- शिक्षकों द्वारा लिखाए गये नोट्स का लगातार रिवीजन करें.- पिछले वर्षों में कंपीटिशन में पूछे गये प्रश्नों से अभ्यास करें.- अच्छे इंस्टीट्यूट के निगरानी में टेस्ट सीरिज द्वारा परीक्षा का सतत् अभ्यास करें एवं उसमें किए गये गलतियों से लगातार सीखें.- खुद को शांत रखें एवं प्रेशर फ्री होकर तैयारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें