16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पूरी तरह से ‘जंगलराज 2” की चपेट में आ गया है : पासवान

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के ‘जंगलराज 2′ की चपेट में आ जाने का दावा करते हुए आज चेतावनी दी कि उनकी पार्टी इसके विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी. पटना स्थित लोजपा के […]

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के ‘जंगलराज 2′ की चपेट में आ जाने का दावा करते हुए आज चेतावनी दी कि उनकी पार्टी इसके विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी. पटना स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए पासवान ने दावा किया कि दो महीने पूर्व बिहार में नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं.

स्पष्ट है कि प्रदेश पूरी तरह से ‘जंगलराज 2′ की चपेट में आ गया है. बिहार की जनता लगातार भय के वातावरण में जी रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति पर आज रात विचार करेगी. मैं अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से लौटने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य व्यापी आंदोलन छेड़ने संबंधी कार्यक्रम तैयार करेंगे. उसकी तिथि और प्रकृति के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा. पासवान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गयी है उसे बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह के दौरान बिहार में तीन अभियंताओं, कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी. यहां तक की अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं और उनसे भी रंगदारी की मांग की जा रही है.

वर्तमान महागठबंधन सरकार, और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए पासवान ने आरोप लगाया कि इनके शासनकाल के दौरान अपराधी और असमाजिक तत्वों का मनोबलबढ़ा हुआ है और उन्हें लगातार संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने लालू के दोनों मंत्री पुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर भी प्रहार करते हुए कहा कि ये दोनों भी वैशाली जिला अंतर्गत अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा नहीं मुहैया करा पा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव जो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव क्रमश: वैशाली जिला के राघोपुर और महुआ विधानसभा क्षेत्र से हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें