बिहार को विपक्ष कर रहा है बदनाम : तजेस्वी

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य को बदनाम करने के लिए विपक्ष नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं. इससे राज्य की गरिमामयी धरती बदनाम हो रही है. विपक्ष की ऐसी राजनीतिक साजिश को नाकाम किया जायेगा. वे श्री कृष्ण स्मारक भवन में स्व. गुलाम सरवर की जयंती समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:10 PM

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य को बदनाम करने के लिए विपक्ष नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं. इससे राज्य की गरिमामयी धरती बदनाम हो रही है. विपक्ष की ऐसी राजनीतिक साजिश को नाकाम किया जायेगा. वे श्री कृष्ण स्मारक भवन में स्व. गुलाम सरवर की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में मिलकर राज्य में न्याय के साथ विकास करेंगे.

राज्य सरकार अपराधी तत्वों से सख्ती से निबटेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति से बिहार और देश का हीत नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ हमलोग जुटे हैं. आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों को सख्ती से निबटा जायेगा. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष पुराने दौर की रणनीति काे अपना कर राज्य को बदनाम कर रहा है. उन्हें राज्य हीत में सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version