सीआरआइ पंप को मिला अवार्ड, वज्ञिापन
सीआरआइ पंप को मिला अवार्ड, विज्ञापन नोट : फोटो सिटी फोल्डर में है. संवाददाता,पटना पंप निर्माता सीआरआइ पंप को इइपीसी अवार्ड मिला है. बेंगलुरू में आयोजित इस अवार्ड को कर्नाटक के राज्यपाल वी. वाला से कंपनी के जेएमडी जी. सेल्वाराज ने प्राप्त किया. कंपनी के जेएमडी ने कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को इंडस्ट्रीज, माइनिंग, […]
सीआरआइ पंप को मिला अवार्ड, विज्ञापन नोट : फोटो सिटी फोल्डर में है. संवाददाता,पटना पंप निर्माता सीआरआइ पंप को इइपीसी अवार्ड मिला है. बेंगलुरू में आयोजित इस अवार्ड को कर्नाटक के राज्यपाल वी. वाला से कंपनी के जेएमडी जी. सेल्वाराज ने प्राप्त किया. कंपनी के जेएमडी ने कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को इंडस्ट्रीज, माइनिंग, वाटर ट्रीटमेंट, आॅयल एंड गैस, प्रोजेक्ट्स, रेसिडेंसियल में बिक्री करती है. अवार्ड मिलने पर उन्होंने ग्राहक, स्टेक होल्डर व कर्मियों को बधाई दी है.