15 तक शाम में सुधा गोल्ड, स्मार्ट व गाय दूध नहीं मिलेगा
15 तक शाम में सुधा गोल्ड, स्मार्ट व गाय दूध नहीं मिलेगाकेवल सुबह में मिलेगा पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सप्लाइ की बंद संवाददाता, पटना सुधा दूध के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने 15 जनवरी तक शाम के समय सुधा का गोल्ड, स्मार्ट व गाय के दूध की सप्लाइ पूरी तरह […]
15 तक शाम में सुधा गोल्ड, स्मार्ट व गाय दूध नहीं मिलेगाकेवल सुबह में मिलेगा पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सप्लाइ की बंद संवाददाता, पटना सुधा दूध के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने 15 जनवरी तक शाम के समय सुधा का गोल्ड, स्मार्ट व गाय के दूध की सप्लाइ पूरी तरह से बंद कर दी है. शाम के समय लोगों को शक्ति दूध मिल सकेगा. यह आदेश रविवार की शाम से लागू कर दी गयी है. यह 15 जनवरी की शाम तक लागू रहेगी. हालांकि सुबह में लोगों को दूध की सभी वेरायटी मिल सकेगी. लेकिन सुबह में भी सुधा गोल्ड की आपूर्ति सीमित मात्रा में की जायेगी. वहीं 200 मिली. वाला दूध 10 जनवरी से 15 जनवरी की शाम तक सुबह व शाम किसी भी समय नहीं मिल सकेगा. इसकी आपूर्ति भी बंद कर दी गयी है. पीएमसीएच एवं अन्य संस्थाओं में इस पैक में दूध सप्लाइ होगी. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मकर संक्राति पर दूध व दही की अधिक डिमांड है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है. 16 जनवरी से सभी प्रकार के दूध मिल सकेंगे.