गुरु की राह पर चलें, उनके सद्धिांत का श्रवण करें

गुरु की राह पर चलें, उनके सिद्धांत का श्रवण करेंफ्रेजर रोड गुरुद्वारा में हुआ अखंड पाठ संवाददाता, पटनागुरु की राह पर चलें, गुरु के सिद्धांत का श्रवण करें. कभी किसी से बैर नहीं करें और हर व्यक्ति का भला करें. आज जो हमारे पास है वह गुरु की देन है और जो मिलेगा वह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:56 PM

गुरु की राह पर चलें, उनके सिद्धांत का श्रवण करेंफ्रेजर रोड गुरुद्वारा में हुआ अखंड पाठ संवाददाता, पटनागुरु की राह पर चलें, गुरु के सिद्धांत का श्रवण करें. कभी किसी से बैर नहीं करें और हर व्यक्ति का भला करें. आज जो हमारे पास है वह गुरु की देन है और जो मिलेगा वह भी गुरु का प्रसाद होगा. लालच से बचें, समाज में अच्छा करें. हर धर्म यही कहता है कि सभी लोग मिलजुल कर रहें. ये बातें रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव पर फ्रेजर रोड स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कीर्तन जत्त्था में आये ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने कथा पाठ करते हुए कहीं.कथा वाचक ने धर्म के बारे में समझाते हुए कई बातों को रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह से हम अपने कर्तव्य से भटक कर गलत राह पर चले जाते है, जिसके बाद वापस लाैटने का कोई रास्ता नहीं मिलता है. कीर्तन जत्त्था में माता कौला जी, भलाई केंद्र अमृतसर व सहारनपुर से गुरमीत सिंह जी आये थे.रविवार की सुबह श्री आसा दीवार के बाद अखंड पाठ साहिब संपन्न हुआ. इसके बाद मुख्य दीवार को सजाया गया और शाम को हरिरास साहिब के पाठ के बाद भारी दीवान को सजाया गया. इसमें भी कीर्तन, लेक्चर, कथा श्रवण का संगत निहाल किया गया. इसके अलावा दोनों समय गुरु का लंगर अटूट चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version