तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली, घायल

तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली, घायल सारणदरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा गांव के समीप रविवार को अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को लूटने के ख्याल से गोली मार कर जख्मी कर दिया. चिकित्सकों ने व्यवसायी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्री टोला निवासी व्यवसायी रामकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 10:29 PM

तकादा करने गये व्यवसायी को मारी गोली, घायल सारणदरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा गांव के समीप रविवार को अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को लूटने के ख्याल से गोली मार कर जख्मी कर दिया. चिकित्सकों ने व्यवसायी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्री टोला निवासी व्यवसायी रामकांत गुप्ता तकादा करने के लिए छपरा से चिंतामनगंज पहुंचे थे. वहां से तकादा कर डेरनी के एक दुकानदार के यहां तकादा करने चले, तो धनौती पोखरे के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने रामाकांत को ओवरटेक करते हुए रोकने का प्रयास किया. इस पर रामाकांत अपनी बाइक तेज कर भागने लगे, तो एक अपराधी ने कट्टे से उन पर फायर कर दिया. गोली रामाकांत के सिर को छूती हुई निकल गयी.

Next Article

Exit mobile version