प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रमपटना. पटना मोटर गैरेज ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल गैरेज मालिकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि विश्व के 30 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है, जिसमें 23 […]
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रमपटना. पटना मोटर गैरेज ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल गैरेज मालिकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि विश्व के 30 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है, जिसमें 23 शहर भारत के शामिल है. इसमें पहले स्थान पर दिल्ली और तीसरे स्थान पर पटना है. राजधानी के प्रदूषण को नियंत्रित करने में वाहनों के टर्बो काफी मददगार साबित होंगे. लेकिन, ईंधन बचाने के चक्कर में लोग वाहन के टर्बो निकाल देते है. इससे कार्बन का उत्सर्जन अधिक होता है. वाहन मरम्मत के समय टर्बो नहीं निकाले. मौके पर कपिलेश कुमार, राज कुमार विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.