जदयू के दही-चूड़ा भोज में जुटेंगे महागंठबंधन के नेता

जदयू के दही-चूड़ा भोज में जुटेंगे महागंठबंधन के नेता 15 जनवरी को न्यू पटना क्लब में होगा आयोजनभागलपुर-बेतिया का चूड़ा, गया-पटना-लखीसराय और सासाराम का रहेगा तिलकुटआलू-गोभी-मटर छेमी की रहेगी सब्जी संवाददाता, पटना जदयू की ओर से 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर राजधानी के न्यू पटना क्लब में दही-चूड़ा भोज राजनीति का अखाड़ा बनेगा. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 10:30 PM

जदयू के दही-चूड़ा भोज में जुटेंगे महागंठबंधन के नेता 15 जनवरी को न्यू पटना क्लब में होगा आयोजनभागलपुर-बेतिया का चूड़ा, गया-पटना-लखीसराय और सासाराम का रहेगा तिलकुटआलू-गोभी-मटर छेमी की रहेगी सब्जी संवाददाता, पटना जदयू की ओर से 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर राजधानी के न्यू पटना क्लब में दही-चूड़ा भोज राजनीति का अखाड़ा बनेगा. सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद इस भोज में एक साथ नजर आयेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से दिये जानेवाले भोज में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के अलावा जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के बड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत और महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद दही-चूड़ा का भोज पहला ऐसा आयोजन होगा, जहां तीनों दलों के नेता-कार्यकर्ता एक साथ दिखेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि महागंठबंधन के सभी नेता इस भोज में शामिल होंगे. दूसरे दलों को भी निमंत्रण दिया गया है. नये साल में पहली बार नीतीश-लालू दिखेंगे एक साथदही-चूड़ा के इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद इस नये साल पहली बार एक साथ दिखेंगे. प्रधानमंत्री के पाकिस्तान दौरे समेत अन्य कुछ मामलों पर दोनों नेताओं व उनकी पार्टियों के आये बयानों के बाद यह पहला अवसर होगा, जब दोनों एक साथ दिखेंगे. पिछले साल के दही-चूड़ा भोज के आयोजन में अस्वस्थता के कारण नीतीश कुमार शामिल नहीं हो सके थे. जदयू की ओर से जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद भाग लेंगे, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत राजद कोटे के मंत्री और पार्टी के नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षामंत्री अशोक चौधरी, सदानंद सिंह व अन्य नेता शामिल होंगे. 15 हजार लोगों के आने की संभावनाइस बार के भोज को लेकर तीनों दलों के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. वहीं, पुराने जनता दल परिवार के नेताओं के आने की संभावना से राजनीतिक चर्चा भी होनी है. भोज में 15 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. इस भोज के लिए 20-22 क्विंटल चूड़ा भागलपुर और बेतिया से आ रहा है. 15 क्विंटल से अधिक दही की व्यवस्था की जा रही है, जो सुधा डेयरी से ली जा रही है. पार्टी के कई कार्यकर्ता भी अपनी ओर से दही की व्यवस्था कर रहे हैं. दही-चूड़ा भोज के लिए ढाई क्विंटल गुड़ और 15 क्विंटल तिलकुट की भी व्यवस्था रहेगी. तिलकुट गया, पटना, सासाराम व लखीसराय से आ रहा है. इसके अलावा आलू-गोभी-मटर छेमी की सब्जी भी रहेगी. इसके लिए 15 क्विंटल आलू, आठ क्विंटल गोभी, डेढ़ क्विंटल मटर छेमी और एक क्विंटल टमाटर लाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version