पूरा भाड़ा नहीं मिला तो महिला और उसकी बेटी को खींच कर बाहर निकाला और फेंका सामान -महिला और बेटी को आयी चोट -कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग की घटना संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में एक टेंपो चालक ने पूरा भाड़ा नहीं मिलने के कारण महिला व उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की और उन्हें टेंपो से खींच कर बाहर कर दिया और उनका सामान छीन कर सड़क पर फेेंक दिया. घटना के बाद काफी लोग जुट गये और टेंपो चालक को पकड़ लिया. लोग ने उसकी पिटाई भी की. हालांकि उसके अन्य साथी आ गये और बीच-बचाव कर टेंपो चालक को वहां से निकाल कर ले गये. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने टेंपो चालक के एक साथी को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मंदिरी की रहने वाली नैनावती देवी अपनी नाबालिग बेटी के साथ टेंपो से कुर्जी से पटना जंकशन की ओर आ रही थी. वे लोग पीएंड एम मॉल में होने वाले किसी कार्यक्रम में भाग लेने गयी थी. कुर्जी से पटना जंकशन आने का किराया तीस रूपया तय हुआ था. टेंपो चालक ने पटना जंकशन के बजाये उन्हें जब बुद्ध मार्ग में ही रोका तो महिला नैनावती देवी खफा हो गयी और उन्होंने तय किराया तीस रूपया के बजाये बीस रूपया दिया. इस पर उनकी टेंपो चालक से बहस हो गयी और उन दोनों से चालक ने बदतमीजी की और खींच कर बाहर निकाल दिया और उनके सामान को फेंक दिया. जिसके कारण महिला व उनकी बेटी घायल हो गयी. इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की. टेंपो चालक को भगाने में सक्रिय रहे उसके एक मित्र को पुलिस ने पकड़ लिया है और टेंपो चालक की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.
पूरा भाड़ा नहीं मिला तो महिला और उसकी बेटी को खींच कर बाहर निकाला और फेंका सामान
पूरा भाड़ा नहीं मिला तो महिला और उसकी बेटी को खींच कर बाहर निकाला और फेंका सामान -महिला और बेटी को आयी चोट -कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग की घटना संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में एक टेंपो चालक ने पूरा भाड़ा नहीं मिलने के कारण महिला व उनकी बेटी के साथ बदतमीजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement