रामअशीष चौक से किया अगवा, हत्या के पीछे गांव की रंजिश!

रामअशीष चौक से किया अगवा, हत्या के पीछे गांव की रंजिश!पुलिस ने शक के आधार पर बक्सर व वैशाली से 10 लोगों को हिरासत में लिया- रामआशीष चौक तक मिला दारोगा के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन, यहीं से अगवा करने की आशंकापटना/हाजीपुर. वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव (59) के पीछे अपराधी तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:19 PM

रामअशीष चौक से किया अगवा, हत्या के पीछे गांव की रंजिश!पुलिस ने शक के आधार पर बक्सर व वैशाली से 10 लोगों को हिरासत में लिया- रामआशीष चौक तक मिला दारोगा के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन, यहीं से अगवा करने की आशंकापटना/हाजीपुर. वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव (59) के पीछे अपराधी तभी लग गये थे, जब वह बक्सर से चले. अपराधियों ने उन्हें हाजीपुर में रामअशीष चौक के पास उस समय अगवा कर लिया, जब वह गाड़ी से उतरे. इसके बाद उनका मोबाइल फोन और सर्विस रिवाॅल्वर लूट लिया. इसके बाद उनके ही सर्विस रिवाॅल्वर से उन्हें चार गोलियां मार दी गयीं और लाश को मनुआ चौर में फेंक दिया. पुलिस ने शक के आधार पर बक्सर और वैशाली जिलों से छह को हिरासत में लिया है. हत्या के पीछे गांव की रंजिश मानी जा रही है.दरअसल, बक्सर के जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चपटही के अशोक यादव के गांव में अप्रैल में दो पक्षों में विवाद हुआ था. यह विवाद दो जातियों के वर्चस्व का था, जिसमें अशोक और उनके घरवाले सीधे तौर पर शामिल नहीं थे. लेकिन, दूसरे पक्ष के लोग अशोक से खुन्न्स खाये हुए थे. घटना के बाद अप्रैल में ही अशोक को फोन पर धमकी भी मिली थी. पर, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. बाद में मामला शांत हो गया. छह जनवरी, 2016 को अशोक ने तीन दिनों का अवकाश लिया और घर चले गये. गांव पर निर्माण चल रहा था. छत की ढलाई होनेवाली थी, इसलिए वह घर गये थे. आठ जनवरी को करीब 2.30 बजे वह बक्सर से पटना के लिए निकले थे. देर शाम जब पटना पहुंचे, तो उनके पास घर से फोन आया. अशोक ने बताया कि वह पटना पहुंच गये हैं और अब वैशाली जा रहे हैं. इसके बाद पटना से हाजीपुर के बीच में क्या हुआ यह किसी को पता नहीं है, लेकिन शनिवार की सुबह मनुआ चौर से लाश मिलने के 24 घंटे बाद पुलिस ने जो अब तक तफतीश की है, उसमें पता चला है कि अशोक रामआशीष चौक पर गाड़ी से उतरे थे. यहां से वह पुलिस लाइन जानेवाले थे. इसकी पुष्टि उनके मोबाइल के टावर लोकेशन से हुई है. इसके बाद से लोकेशन नहीं मिला. आइजी ने तलब की रिपोर्ट तिरहुत रेंज के आइजी पारसनाथ रविवार को हाजीपुर पहुंचे थे. उन्होंने एसपी राकेश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की और रिपोर्ट तलब की है. एसपी ने बताया कि जांच के लिए दो टीमें बनायी गयी हैं. स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सदर डीएसपी राशिद आलम मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version