एएसआइ की हत्या के पीछे गांव की रंजिश!

एएसआइ की हत्या के पीछे गांव की रंजिश!रामअशीष चौक से दारोगा को किया गया था अगवापटना/हाजीपुर.वैशाली थाने के एएसआइ अशोक यादव की हत्या के पीछे गांव की रंजिश मानी जा रही है. सूत्रों केे अनुसार पुलिस अनुसंधान में अब तक जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक जब वह बक्सर से चले थे, तभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:52 PM

एएसआइ की हत्या के पीछे गांव की रंजिश!रामअशीष चौक से दारोगा को किया गया था अगवापटना/हाजीपुर.वैशाली थाने के एएसआइ अशोक यादव की हत्या के पीछे गांव की रंजिश मानी जा रही है. सूत्रों केे अनुसार पुलिस अनुसंधान में अब तक जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक जब वह बक्सर से चले थे, तभी से अपराधी उनके पीछे लग गये थे. अपराधियों ने उन्हें हाजीपुर में रामअशीष चौक के पास उस समय अगवा कर लिया, जब वह गाड़ी से उतरे. इसके बाद उनके मोबाइल फोन और सर्विस रिवाॅल्वर लूट लिये गये अौर सुनसान जगह पर ले जाकर उनकी ही सर्विस रिवाॅल्वर से उनकी गोली मार कर हत्या कर दी और शव को मनुआ चौर में फेंक दिया. तफतीश में सामने आयी यह बात अगर सही निकली, तो घटना का खुलासा जल्द हो जायेगा. इधर पुलिस ने शक के आधार पर बक्सर और वैशाली से छह लोगों को उठाया है.

Next Article

Exit mobile version