फरवरी तक उर्दू शिक्षकों को मिल जायेगा नियुक्ति पत्र : शिक्षा मंत्री

पटना: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले फरवरी तक सभी उर्दू शिक्षकों की बहाली कर ली जायेगी और कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र बांट दिया जायेगा. कॉलेज में नियमित क्लास नहीं लेने वाले व्याख्याता व प्रोफेसरों पर भी सख्ती की जायेगी और ऐसे छात्र जिनका कॉलेज में 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं होगा उनको परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:08 AM
पटना: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले फरवरी तक सभी उर्दू शिक्षकों की बहाली कर ली जायेगी और कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र बांट दिया जायेगा. कॉलेज में नियमित क्लास नहीं लेने वाले व्याख्याता व प्रोफेसरों पर भी सख्ती की जायेगी और ऐसे छात्र जिनका कॉलेज में 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं होगा उनको परीक्षा फाॅर्म नहीं भरने दिया जायेगा.
ये बातें शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहीं. वे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गुलाम सरवर व उर्दू आंदोलन से जुड़े लोगों की कुर्बानियों को याद करने के लिए रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में कारवान -ए- उर्दू संगठन द्वारा तकरीब यौम -ए-उर्दू आयोजन समारोह में बोल रहे थे.
नकल रोकने में अभिभावक करें सहयोग : उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए अभिभावकों से भी सहयोग करने का आग्रह किया है और इसको लेकर जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दूल गफूर ने कहा कि अगर गुलाम सरवर नहीं होते, तो उर्दू दूसरी जुबान नहीं होती. अब हर स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी और लगभग 72 हजार शिक्षक बहाल होंगे और इसको लेकर सरकार ने पूरी योजना तैयार कर लिया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री इलयास हुसैन, कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, संयोजक गुलाम गौस सहित अन्य नेता व उर्दू से जुड़े लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version