एडीआर की रिपोर्ट, छठे चरण में वाल्कीमीनगर से राजद के दीपक यादव सबसे धनवान उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट, छठे चरण में वाल्कीमीनगर से राजद के दीपक यादव सबसे धनवान उम्मीदवार
संवाददाता,पटना बिहार में पांचवें चरणकी लोकसभा चुनाव में सबसे धनवान वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार दीपक यादव हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति करीब 74 करोड़ रुपये से अधिक की है. पैसे वालों में दूसरे नंबर पर वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी हैं. इनके पास करीब 46 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति रही है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज लोकसभा सीट से ओवेसी के दल के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हैं. इनकी संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये की है.एडीआर ने यह खुलासा किया है. वहीं सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवकांत मिश्रा की चल और अचल संपत्ति मात्र 18 हजार रुपये की है. ये पांचवे चरण के सबसे कम पैसे वाले उम्मीदवार हैं. बड़े आयकर दाताओं में पहले नंबर पर वाल्मीकीनगर के राजद उम्मीदवार दीपक यादव है. इन्होंने 2022-23 मे चार करोड़ 72 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इनकी स्वयं की आय करीब चार करोड़ रुपये रही. दूसरे नंबर पर वैशाली की लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी रही. इन्होंने 2022-23 में एक करोड़ 28 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. जबकि तीसरे नंबर पर वैशाली सीट से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं. इन्होंने 2022-23 मे एक करोड़ 12 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. सबसे अधिक कर्जदारों में वैशाली की वीणा देवी उपरी पायदान पर हैं. इनके उपर करीब करीब 16 करोड़ की देनदारी है. दूसरे नबर पर विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं, जिनके उपर करीब सात करोड़ और तीसरे नंबर पर वाल्मीकीनगर के दीपक यादव हैं, जिनके उपर छह करोड़ रपये की देनदारी है.छठे चरण के 86 उम्मीदवारों में 26 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामला होने की सूचना दी है. इनमें 22 पर गंभीर मामलों के आरोप हैं. 35 करोड़पति उम्मीदवार हैं और औसतन एक उम्मीदवार की संपत्ति तीन करोड़ 97 लाख रुपये है.चार उम्मीदवारों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. जबकि तीन पर हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज हैं.
राजद के चार में चारों पर आपराधिक मामले,भाजपा के तीन पर आरोप
छठे चरण में राजद के चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें चारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के तीन उम्मीदवार है और सभी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि एआइएमआइएम के तीन में दो पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं निर्दलीय 34 में सात पर ऐसे मामले के आरोप दर्ज हैं.निर्दलीय नौ उम्मीदवार करोड़पति
निर्दलीय उम्मीदवारों में नॉै करोड़पति हैं. भाजपा के तीन,जदयू के चार,राजद के चार, कांग्रेस के दो और एआइएमआइएम के दो उम्मीदवार करोड़पति हैं. वीआइपी और लोजपा रामविलास के एक-एक उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. राजद के उम्मीदवार औसतन दूसरे दलों से अधिक करोड़पति हैं. राजद के चार उम्मीदवारों की संपत्ति 27 करोड़ रुपये है. वहीं बसपा के सात उम्मीदवारों की संपत्ति सोलह लाख है. जबकि भाजपा उम्मीदवारों की संपत्ति 11 करोड़ एवं जदयू उम्मीदवारों की संपत्ति की चार करोड़ रुपये है.खास यह कि एआइएमआइएम के तीन उम्मीदवारों की संपत्ति 12 करोड़ रुपये से अधिक है.तीन उम्मीदवार साक्षर
छठे चरण के 86 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवार साक्षर हैं. जबकि 12 उम्मीदवार आठवीं पास हैं. पांच हैं दसवीं पास, 12 हैं और 15 उम्मीदवार इंटर पास हैं. 23 उम्मीदवार स्नातक डिग्री धारी हैं और 17 उम्मीदवार पीजी डिग्रीधारी हैँ. दो उम्मीदवार पीएचडी डिग्रीधारी हैँ.
नौ उम्मीदवार पचीस से तीससाल की आयु के
छठे चरण में नौ उम्मीदवार की आयु पचीस से तीस साल के बीच की है.31 से 40 साल के उम्मीदवारों की संख्या 22 है. वहीं 41 से पचास साल के बीच के 24 तथा 51 से साठ साल उम्र के 20 उम्मीदवार हैं. 61 से 70 साल के सात और 71 से 80 साल के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. महाराजगंज के कांग्रेस के 33 वर्षीय उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह सबसे कम उम्र के दलीय उम्मीदवार हैं. इनकी संपत्ति करीब छह करोड़ रुपये की है. वहीं सीवान से राजद के 77 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी छठे चरण में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है