तीसरी तिमाही में जीपीएफ पर मिलेगा 7.1% ब्याज
राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी एक अक्तूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक तीन महीनों के लिए सरकारी कर्मियों को सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और इसी तरह के अन्य निधियों पर 7.1% ब्याज दर देने की घोषणा की है.
पटना. राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी एक अक्तूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक तीन महीनों के लिए सरकारी कर्मियों को सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और इसी तरह के अन्य निधियों पर 7.1% ब्याज दर देने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी हर तीन महीने में सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ और इसी तरह के अन्य निधियों पर के लिए ब्याज दर में संशोधन करती है. केंद्र की तरह ही बिहार में भी द्वितीय तिमाही की तरह ही तीसरी तिमाही में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है