13-15 साल के 7.3% किशोर तंबाकू की चपेट में

'तंबाकू मुक्त युवा' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:16 AM

””तंबाकू मुक्त युवा”” अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. बच्चों और अवयस्कों को तंबाकू सेवन की लत से बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 53 .5 प्रतिशत से घटकर 25.9 प्रतिशत पर आ गया है. साथ ही ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2021 के आकड़ों के मुताबिक, बिहार 13-15 वर्ष के बच्चों में तंबाकू सेवन का प्रतिशत 7.3 प्रतिशत है. राष्ट्रीय औसत 8.5 प्रतिशत है. वे राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान पटना के सभागार में शुक्रवार को आयोजित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला में प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा, वाइटल स्ट्रेटेजी के वरीय तकनीकी सलाहकार डॉ अमित यादव, आदि मौजूद थे. कार्यशाला सीड्सकी ओर से आयोजित थी. दो माह तक चलेगा तंबाकू मुक्त युवा अभियान मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान” के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है. यह अभियान अगले दो महीने तक चलेगा. इसमें पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गयी है. तंबाकू के खतरों के बारे में सार्वजनिक जगहों, स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू से मुक्त रखने के लिए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सुधार कराया जायेगा. 2003 और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम (पेका) 2019 के प्रवर्तन को मजबूत किया जायेगा. तंबाकूमुक्त गांवों को बढ़ावा दिया जायेगा. सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने तंबाकू जनित रोगों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version