Patna News: पटना के फतुहा में सड़क किनारे फेंकी गई कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के सात बच्चे अचानक बीमार हो गए. यह घटना रविवार को दरियापुर मोहल्ले में हुई, जहां हीरालाल यादव के बेटे अरमान कुमार को कोल्ड ड्रिंक की फेंकी हुई बोतल मिली, जिसे पीने के बाद घर के बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को फतुहा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को एनएमसीएच पटना भेज दिया. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कचरे के पास मिली थी कोल्ड ड्रिंक की बोतल
इस संबंध में आस-पास के लोगों ने बताया कि दरियापुर मोहल्ला निवासी हीरालाल यादव के पुत्र अरमान कुमार को घर के बाहर सड़क किनारे कूड़े के पास माजा कोल्ड ड्रिंक की सीलबंद बोतल मिली, जिसे वह घर ले आया और उसे खोलकर अपने सभी भाई-बहनों के साथ पीने लगा. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद कुछ ही देर में सभी बच्चों को चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगी, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई. सभी बच्चों को अस्पताल लेकर जाया गया.
इसे भी पढ़ें: Arwal : लेवर पेन से तड़प रही थी महिला, डॉक्टर के नहीं आने पर इ-रिक्शा पर ही हुआ प्रसव
ये बच्चे हुए बीमार
बीमार बच्चों में प्रज्ञा कुमार (5 वर्ष) , सोनम कुमार (6 वर्ष), सुरुचि कुमारी (7 वर्ष ), राधा कुमारी (8 वर्ष), खेशारी कुमार (9 वर्ष ), अरमान कुमार (10 वर्ष) और रानी कुमारी (13 वर्ष ) शामिल है. फिलहाल सभी का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हैरानी जाहिर की है कि सड़क किनारे मिली एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल इतनी खतरनाक कैसे हो सकती है.