9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के तीन शातिरों ने पटना के डॉक्टर को लगाया चूना, फिल्मों से कमाई के नाम पर हड़प लिए 70.68 लाख रुपये

पटना के एक डॉक्टर से महाराष्ट्र के रहने वाले तीन लोगों ने फिल्म बनाने के नाम पर 70 लाख रुपए से ज्यादा हड़प लिए. डॉक्टर ने इस बात की शिकायत पटना पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

फिल्मों से कमाई के नाम पर पटना के डॉक्टर सह प्रोड्यूसर सैयद शाहिद महमूद से 70.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. डॉ महमूद पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मलाड और मुंबई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस तीनों आरोपितों को पूछताछ करने के लिए पटना बुलायेगी. इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जायेगा.

रिकॉर्डिंग व प्रमोशन के नाम पर हड़पे 70.68 लाख

डॉ महमूद ने पुलिस को बताया है कि तीनों लोग पटना आए थे, उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर उनके साथ कारोबार करना है, तो पूंजी लगानी होगी. इसके बाद फिल्म बनाने के लिए रिकॉर्डिंग व प्रमोशन के नाम पर 70.68 लाख रुपये ले लिये. लेकिन न तो रिकॉर्डिंग हुई और न ही कुछ काम आगे बढ़ा.

जान से मारने की दे रहे धमकी

डॉ महमूद ने बताया कि लगातार वे लोग कुछ-न-कुछ बता कर पैसे लेते रहे. जब कोई काम नहीं हुआ, तो उन्होंने उन लोगों से पैसा वापस मांगा, लेकिन नहीं मिला. वे लगातार टालमटोल कर रहे हैं. साथ ही रुपये मांगने पर अब जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. डॉक्टर ने पुलिस को दिये गये पैसे के तमाम कागजात भी उपलब्ध कराये हैं. जिसके मुताबिक डॉक्टर ने अलग-अलग किश्तों में आरोपियों के मुंबई स्थित खाते में 70.68 लाख रुपये भेजे हैं.

पैसा कमाने का दिया झांसा और कर ली 1.37 लाख की ठगी

इधर, एक अन्य मामले में साइबर बदमाशों ने दीघा के एक्सटीटीआइ निवासी अशद फैजी को पैसा कमाने का झांसा दिया और 1.37 लाख की ठगी कर ली. उन्हें वाट्सएप पर पैसा कमाने का मैसेज भेजा और जब वे तैयार हो गये, तो उन्हें वीआइपी नाम के ग्रुप से जोड़ लिया. इसके बाद धीरे-धीरे पैसा निवेश कराया गया. लेकिन जब उन्होंने निकालने की कोशिश की, तो और पैसा डालने को कहा गया. अशद फैजी समझ गये कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. उनसे सारा पैसा आंध्र प्रदेश के एक बैंक के खाते में डलवाया गया. इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल के साथ ही दीघा थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें