आज से राजगीर में हॉकी एकलव्य सेंटर के 70 बच्चे भारतीय हॉकी टीम के साथ करेंगे प्रैक्टिस, सीखेंगे हॉकी की बारीकियां

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने कहा कि राजगीर हॉकी टर्फ अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रोटोकॉल के आधार पर तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:29 AM

संवाददाता,पटना

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने कहा कि राजगीर हॉकी टर्फ अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रोटोकॉल के आधार पर तैयार किया गया है.मंगलवार से इस टर्फ पर भारतीय हॉकी की महिला टीम प्रैक्टिस करेंगी.उन्होंने कहा कि राज्य के लिये गौरव की बात यह है कि भारतीय हॉकी की महिला टीम के साथ राज्य के हॉकी एकलव्य सेंटर के 70 बच्चे भी प्रैक्टिस करेंगे और उनसे हॉकी की बारीकियां सीखेंगे. मैच के बाद इन बच्चों के लिए विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी.एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जायेगा.महानिदेशक ने बताया कि इंडिया और साउथ कोरिया की टीम जहां बोध गया के होटल हायात में ठहरेगी, वहीं चीन,जापान,मलयेशिया और थाईलैंड की टीम को बुद्धा रिसोर्ट बोधगया में रुकने की व्यवस्था की गयी है.उन्होंने बताया कि होटल और रिसाेर्ट में खिलाड़ियों की पसंद की खानपान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

खिलाड़ियों के लिये जीपीएस लगे बस की व्यवस्था

महानिदेशक ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जीपीएस लगे बस की व्यवस्था की गयी है, ताकि बसों की ट्रैकिंग आसानी से की जा सके. सभी खिलाड़ियों को एक वेलकम किट दिया जायेगा.गिफ्ट के रूप बोधि वृक्ष की पत्ते को फ्रेमिंग करवा कर उन्हीं की भाषा में इसके बारे में जानकारी लिखकर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version